चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने जब चंडीगढ़ नगर निगम के लिए चुनाव प्रचार किया था तब मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी जैसे कई बड़े वादे किए थे. अब जब चुनाव बीत चुके हैं. ऐसे में क्या अब आम आदमी पार्टी चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा कर पाएगी या अपनी पार्टी का मेयर बनने का इंतजार करेगी. इसको लेकर हमने चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक प्रेम कुमार गर्ग से बात की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रेम कुमार गर्ग ने कहा पार्टी ने नगर निगम चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किए थे उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. बेशक भाजपा ने धोखेबाजी कर मेयर की कुर्सी पर अपना उम्मीदवार बैठा दिया हो लेकिन आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की जनता की आवाज उठाती रहेगी. आने वाली सदन की बैठक में मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली का मुद्दा भी उठाया जाएगा. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस भी इसमें हमारा साथ देगी.
ये भी पढ़ें-राम रहीम की फरलो मामला: हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर हरियाणा सरकार से किया जवाब तलब