चंडीगढ़: आज 21 जून (21 June) है, सबसे पहले 21 जून को जन्मे लोगों को जन्मदिन (21 june Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज के दिन जन्मे लोग दयालु और तार्किक क्षमता वाले होते हैं.
आज के दिन जन्मे लोग ईमानदार, दयालु एवं उच्च तर्क क्षमता व्यक्ति होते हैं. आप अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह बन जाते हैं. आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं. आप हमेशा परफेक्शन की तलाश में लगे रहते हैं. इसी कारण आप हमेशा अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार आपका आज का मूलांक तीन है. आप एक सामाजिक व्यक्ति होतें है जिस कारण आपकी शिक्षा के प्रति पकड़ मजबूत होगी.
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
आपके लिए 3, 12, 21,30 तारीख बहुत शुभ है. आप इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए सोच सकते हैं.
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
आपके लिए शुभ अंक 1,3,6,7,9 होगा.
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052