चंडीगढ़:आज 17 जून (17 June) है, सबसे पहले 17 जून को जन्मे लोगों को जन्मदिन (Birthday) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आज के दिन जन्मे लोग गंभीर, परोपकारी और कर्मठ स्वभाव के होते हैं. आपकी वाणी कठोर होती है.
आपमें कुछ भी करने की चाह होती है आप अपने जीवन में बिना मतलब के कुछ भी काम नही करते हैं. आप के मन की थाह लेना मुश्किल होता है. आपको सफलता बड़ी मुश्किल के बाद मिलती है.जिसके कारण कई बार आपकी सफलता का श्रेय दूसरे ले जाते है. अंक ज्योतिष के मुताबिक आपका मूलांक 8 है. आप भौतिकतावादी होते हैं. इसके साथ ही आप अद्भुत शक्तियों के मालिक भी होते हैं.
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
आपके लिए 8, 17, 26 तारीख बहुत शुभ है. आप इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए सोच सकते हैं.
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
आप के लिए शुभ अंक 8, 17, 26, 44, होगा.
शुभ वर्ष : 2024, 2042