चंडीगढ़ः सिटी ब्यूटीफुल में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले तीन दिनों में चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते तीन दिनों में चंडीगढ़ में कोरोना के 26 मरीज सामने आ चुके हैं. मंगलवार को ही एक ही दिन में 11 मरीज सामने आए. जिसको लेकर चंडीगढ़ प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
सेक्टर-30 और बापूधाम इलाके से मिले मरीज
चंडीगढ़ में इन दिनों सबसे ज्यादा मरीज चंडीगढ़ के सेक्टर-30 और सेक्टर-26 के बापूधाम इलाके से सामने आ रहे हैं. मंगलवार को सेक्टर-30 से 5 मरीज मिले. जिनमें एक 62 साल का व्यक्ति, एक 53 साल की महिला, एक 27 साल की महिला, एक 35 साल की महिला और एक 23 साल की महिला शामिल हैं. जबकि बापू धाम कॉलोनी से 6 मरीज मिले हैं. जिनमें से 5 मरीज एक ही परिवार से हैं. जबकि एक मरीज उन्हीं लोगों का पड़ोसी है.
चंडीगढ़ में कोरोना के कुल केस 56
इन 11 मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 56 हो चुकी है. इनमें से 17 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 39 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.