हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 1 दिन में कोरोना के 11 केस, 3 दिन में 26 मामले आए सामने

चंडीगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को चंडीगढ़ से कोरोना के 11 नए मामले सामने आए, वहीं बीते 3 दिनों में 26 मामले सामने आ चुके हैं.

chandigarh
chandigarh

By

Published : Apr 28, 2020, 8:12 PM IST

चंडीगढ़ः सिटी ब्यूटीफुल में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले तीन दिनों में चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. बीते तीन दिनों में चंडीगढ़ में कोरोना के 26 मरीज सामने आ चुके हैं. मंगलवार को ही एक ही दिन में 11 मरीज सामने आए. जिसको लेकर चंडीगढ़ प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

सेक्टर-30 और बापूधाम इलाके से मिले मरीज

चंडीगढ़ में इन दिनों सबसे ज्यादा मरीज चंडीगढ़ के सेक्टर-30 और सेक्टर-26 के बापूधाम इलाके से सामने आ रहे हैं. मंगलवार को सेक्टर-30 से 5 मरीज मिले. जिनमें एक 62 साल का व्यक्ति, एक 53 साल की महिला, एक 27 साल की महिला, एक 35 साल की महिला और एक 23 साल की महिला शामिल हैं. जबकि बापू धाम कॉलोनी से 6 मरीज मिले हैं. जिनमें से 5 मरीज एक ही परिवार से हैं. जबकि एक मरीज उन्हीं लोगों का पड़ोसी है.

चंडीगढ़ में कोरोना के कुल केस 56

इन 11 मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 56 हो चुकी है. इनमें से 17 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 39 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

अब तक चंडीगढ़ में 924 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 857 सैंपल नेगेटिव आए हैं. जबकि 56 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. एक सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था. जबकि 10 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

बीते 3 दिनों से बढ़ी कोरोना की रफ्तार

चंडीगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. 3 दिन पहले तक रोज दो या तीन मरीज सामने आ रहे थे. लेकिन पिछले 3 दिनों में करोना के मरीजों के सामने आने की रफ्तार बढ़ी है. रविवार को करोना के 6 मरीज सामने आए थे, वहीं सोमवार को 9 मरीज और मंगलवार को 11 मरीज मिले हैं.

हालांकि राहत की बात यह है कि चंडीगढ़ में अभी तक किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. लेकिन जिस तरह से संख्या बढ़ रही है, यह प्रशासन के लिए जरूर एक बड़ी चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ेंः-हरियाणा में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस 81

ABOUT THE AUTHOR

...view details