हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला से कांग्रेस उम्मीदवार हैं चंद्रमोहन, जो प्रेमिका के लिए बने थे चांद मोहम्मद - chander mohan kuldeep bishnoi

कांग्रेस ने पंचकूला सीट से हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके चंद्रमोहन बिश्नोई को टिकट दिया है. उनका जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जानने के लिए पढ़े पूरी खबर.

हरियाणा विधानसभा चुनाव

By

Published : Oct 3, 2019, 4:44 PM IST

चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस का एक उम्मीदवार वो भी है जिसके नाम की चर्चा इस समय सबसे ज्यादा हो रही है. वो नाम है चंद्रमोहन या आप उन्हें चांद मोहम्मद भी कह सकते हैं. चंद्रमोहन हरियाणा के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के भाई हैं. कांग्रेस ने इन्हें पंचकूला से चुनावी मैदान में उतारा है.

पंचकूला से चंद्रमोहन हैं कांग्रेस के उम्मीदवार

कौन हैं चंद्रमोहन या चांद मोहम्मद ?
हरियाणा के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री और पांच बार विधायक रहे चंद्रमोहन एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वो अपनी उम्‍मीदवारी को लेकर चर्चा में हैं. चंद्रमोहन ने इस बार कांग्रेस के टिकट पर पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोंकी है.

प्रेमिका के लिए चंद्रमोहन ने बदला था धर्म
अपनी प्रेमिका अनुराधा बाली (फिजा) से धर्म बदलकर शादी करने के लिए सत्‍ता का सुख तक त्‍याग कर देने वाले चंद्रमोहन (चांद मोहम्मद) ने कई साल तक राजनीतिक बनवास भी झेला है. धर्म बदलकर फिजा से शादी करने की इस पूरी घटना के बाद जहां चंद्रमोहन के राजनीतिक करियर को खासा नुकसान पहुंचा, वहीं अनुराधा बाली (फिजा) की इमेज भी खराब हुई. इसके बाद उनके परिवार ने उनसे नाता तोड़ते हुए दूरियां बना ली थीं.

चंद्रमोहन फिजा के साथ (फाइल फोटो)

हुड्डा सरकार में चंद्रमोहन बने थे उपमुख्यमंत्री
प्रदेश के बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्‍लुक रखने वाले चंद्रमोहन खुद भी सियासत के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं. इसके चलते वो पांच बार विधायक चुने जाने के बाद हुड्डा सरकार में उपमुख्‍यमंत्री के पद तक पहुंच गए थे.

2009 में फिजा को दिया तलाक
बता दें कि चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद अपनी पहली पत्नी और बच्चों को भूल नहीं पाए थे, जिस कारण उन्होंने 29 जनवरी 2009 में फिजा को तलाक दे दिया था. तलाक दिए जाने से नाराज फिजा ने 16 फरवरी 2009 को चंद्रमोहन के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी और मानहानि का मामला दर्ज करवाया था.

पंचकूला से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की पहली लिस्ट से रेणुका बिश्नोई का नाम गायब, पति कुलदीप बिश्नोई ने किया ये ट्वीट

2012 में फिजा की मिली लाश
दूसरी ओर फिजा ने कहा कि वो अब अदालत की शरण में जाएंगी. बाद में चंद्रमोहन के खिलाफ हत्‍या की साजिश रचने का भी आरोप लगा. फिजा को तलाक देकर फिर से वापस हिन्‍दू धर्म में लौटे चंद्रमोहन का बिश्नोई समाज ने शुद्धिकरण कराकर वापस बिरादरी में शामिल कर लिया. इसके बाद 6 अगस्‍त 2012 को फिजा की लाश सड़ी-गली स्थिति में उसके घर पर मिली थी. फिजा के शरीर में एल्युमिनियम फास्फेट और एल्कोहोल पाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details