हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पिछ्ली सीट बेल्ट के चालान को लेकर असमंजस में पुलिस, जानें क्यों हो रही है परेशानी - seat belt rule chandigarh

इन दिनों चंडीगढ़ पुलिस कुछ ट्रैफिक नियमों को लेकर असमंजस में दिखाई दे रही है. दरअसल गाड़ी की पिछली सीट पर बेल्ट लगाने को लेकर पुलिस चालान नहीं काट रही है. पुलिस का मानना है कि पिछली सीटों पर बहुत ही कम गाड़ियों में सीट बेल्ट लगी होती है.

पिछ्ली सीट बेल्ट

By

Published : Oct 12, 2019, 6:48 PM IST

चंडीगढ़:चालान के नियम और दरें बदले जाने के बाद कई नियमों को लेकर लोग ही नहीं बल्कि पुलिस भी असमंजस की स्थिति में है. कई नियमों को पुलिस समझ नहीं पा रही है कि वो नियम तोड़े जाने के लिए लोगों का चालान किया जाए या नहीं.

चालान को लेकर असमंजस में चंडीगढ़ पुलिस
कुछ ऐसा ही नियम है कि कार की पिछली सीट पर बैठी सवारियों को भी सीट बेल्ट बांधनी पड़ेगी या नहीं. ऐसा नहीं करने पर लोगों का चालान किया जाएगा. लेकिन पुलिस का कहना है की ये संभव नहीं है. जब इस बारे में चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी चरणजीत सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कारों की पिछली सीट पर अमूमन 3 सवारियां बैठती हैं, लेकिन कुछ कारों की पिछली सीट पर सीट बेल्ट होती ही नहीं और कुछ कारों की पिछली सीट पर केवल दो सीट बेल्ट होती हैं. इसलिए तीनों सवारियां सीट बेल्ट नहीं पहन सकती.

पिछ्ली सीट बेल्ट के चालान को लेकर असमंजस में पुलिस, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-पीएमसी बैंक घोटाला: बैंकों की नियामक और निगरानी को लेकर चंडीगढ़ में RBI गवर्नर ने की बैठक

पिछली सीट बेल्ट नहीं पहनने पर नहीं होगा चालान- पुलिस
हालांकि अब जो नई कारें आ रही है उनमें 3 सीट बेल्ट होती हैं, लेकिन ज्यादातर कारों में 2 सीट बेल्ट हैं या एक भी सीट बेल्ट नहीं होती. ऐसे में चंडीगढ़ में पुलिस पिछली सीट में सीट बेल्ट ना पहनने वालों का चालान नहीं कर रही है, क्योंकि अभी हमें तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ऐसी स्थिति में चालान किया जाए या नहीं. इसके लिए नियमों को सुधारना जरूरी है. हालांकि आगे की सीटों के लिए सीट बेल्ट के लिए चालान पहले की तरह जारी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details