चंडीगढ़: चैत्र नवरात्रि 2023, 22 मार्च से शुरू होने वाली है. इस बार मंदिरों में और दुकानों में काफी रौनक देखी जा रही है. मंदिरों में नवरात्र की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. चंडीगढ़ के सभी सेक्टर के बाजारों में पूजन सामग्री और व्रत के सामान की खरीदारी शुरू हो गई है. चंडीगढ़ के सभी मंदिर भी खूब सजाए जा रहे हैं. जगमगाती लड़ियां मंदिरों को और भी खूबसूरत बना रही है.
बता दें कि सोमवार से ही सेक्टर 20 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर को चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य पर जगमगाती लाइट के साथ सजाया गया है. चंडीगढ़ के सेक्टर 20 के मुख्य बाजारों में मां दुर्गा के लिए लाल चुनरी, लहंगा, गोटेदार लाल चुनरी महिलाओं को ज्यादा पसंद आ रही है. श्रृंगार सामान में चूड़ी, माला, हार, पायल, बिंदी, काजल, सिंदूर, आदि के अलावा त्रिशूल, अखंड दीपक, मुकुट आदि की श्रद्धालु खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा मिट्टी के कलश भी खरीद रहे हैं.
चैत्र नवरात्रि को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़ लोग अपने घरों को सजाने के लिए भी फूल मालाएं खरीद रहे हैं और अपने घर के मंदिर को सजाने के लिए डेकोरेशन का सामान भी खूब खरीदा जा रहा है. इसके अलावा माता की मूर्तियां माता का सिंहासन भी लोगों की पसंद बना हुआ है. ताकि वह अपने घर के मंदिर को सजा सकें. श्रद्धालु अपने घरों के मंदिर को सजाने में भी जुटे हुए हैं. दुकानदारों ने बताया कि माता की मूर्तियां माता की चुनरिया और सिंगार का सामान इन दिनों में ज्यादा बिक्री होता है.
इस बार महंगाई के कारण समान महंगा है, लेकिन फिर भी लोग खरीद रहे हैं. क्योंकि श्रद्धालुओं को मां के ऊपर सच्ची श्रद्धा है. इसलिए मां की मूर्तियां और चुनरियां खूब बिक रही हैं. लोग मां का सिंगार भी खरीद रहे हैं. महंगाई का चढ़ा पारा इस बार नवरात्रि पर देखने को मिल रहा है. चैत्र नवरात्र के आगमन के साथ ही पूजा पाठ के सामान से लेकर फलहार भी महंगे हो गए हैं. पूजा सामग्री के साथ ही फलों के रेट में भी वृद्धि हुई है.
श्रद्धालुओं को भा रही माता की मूर्तियां और सिंहासन एक नजर में रेट:लेकिन नवरात्रों पर खरीदारी भी जमकर हो रही है. नवरात्रि पर महंगाई कोई ज्यादा फर्क नहीं डाल पा रही. चलिए अब आपको बताते हैं बाजार में पूजन सामग्री और नवरात्रों की बाकि चीजें कितने रेट पर मिल रही है. चुनरी 20-150 रुपये, सिंदूर 05-10 रुपये, माता के कपड़े 50-150 रुपये, माता का पूरा शृंगार 150 से 250 रुपये, धातु की मूर्ति 400-1200 रुपये, पूजा सामग्री 200-550 रुपये, काला तिल 100-180 रुपये, जौ 30-50 रुपये, देसी घी 350-650 रुपये, नारियल 30-40 रुपये, फलों का दर सेब 100-120 रुपये, अनार 100-140 रुपये, अमरूद 40-60 रुपये, पपीता 35-50 रुपये, तरबूज 30-40 रुपये, अंगूर 70-100 रुपये, केला 60-80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.
ये भी पढ़ें:चैत्र नवरात्रि के लिए सजा माता मनसा देवी का दरबार, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में किए गए तमाम इंतजाम, देखें विडियो