चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है, लेकिन फिर भी उसमें सुधार की काफी जरूरत है. ऐसे कई पहलू है जिनमें सुधार होना ज्यादा जरूरी है. ये कहना है चंडीगढ़ पुलिस रिफॉर्म कमिशन के चेयरमैन पूर्व आईपीएस अधिकारी केडी सिंह का.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केडी सिंह ने कहा कि पुलिस में अभी सुधार की काफी गुंजाइश है. जैसे कर्मचारियों को बेहतर ट्रेनिंग देना, नई भर्तियां करना, थानों की संख्या बढ़ाना, थानों में होने वाले कामकाज को बेहतर करना, हथियारों को अपडेट करना. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों की मनोस्थिति को भी मजबूत करने की जरूरत है ताकि वो मुश्किल से मुश्किल हालात में भी शांत रहते हुए काम कर सके.
उन्होंने कहा कि आजकल साइबर क्राइम भी लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस वक्त पुलिस के पास साइबर क्राइम से निपटने के लिए निपुण लोगों की संख्या काफी कम है. इसके लिए पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने की जरूरत है. साथ ही साइबर क्राइम में जो-जो नए तरीके अपनाए जा रहे हैं उनको लेकर भी पुलिस कर्मचारियों को लगातार अपडेट किया जाना चाहिए.