चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव (Chandigarh Municipal Corporation Election 2021) को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पार्टियों के प्रत्याशी और बड़े नेता दिन-रात चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. चुनाव प्रचार के अंदर पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है. इन सबके बीच चंडीगढ़ की बापू धाम कॉलोनी में एक चाट बेचने वाला युवक अखिलेश सक्सेना, निगम चुनाव में इन बड़े पार्टियों के उम्मीदवारों को टक्कर देने के लिए मैदान में ताल ठोंक रहे हैं.
अखिलेश दिन में चुनाव प्रचार करता है और शाम के वक्त चाट की रेहड़ी लगाता है. निर्दलीय उम्मीदवार अखिलेश सक्सेना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बापू धाम कॉलोनी में सभी बड़ी पार्टियों के पार्षद रह चुके हैं, लेकिन आज तक किसी भी पार्षद ने यहां पर कोई विकास कार्य नहीं किया. यहां पर मूलभूत सुविधाओं की कमी है. साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. महिला सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं है. पूर्व पार्षदों ने बापू धाम को कबाड़ धाम बनाकर छोड़ दिया है.
अखिलेश ने कहा कि इस वक्त सभी पार्टियों के उम्मीदवार लोगों के घर जा जाकर हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं, लेकिन लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनका ये प्यार सिर्फ चुनाव तक ही है और चुनाव के बाद कोई उन्हें पूछने नहीं आएगा. अपने चुनाव प्रचार के बारे में उन्होंने कहा कि उनके पास इतने संसाधन तो नहीं है कि वह दूसरे पार्टियों की तरह चुनाव प्रचार कर सकें. ना ही वह दूसरी पार्टियों की तरह गली-गली में जाकर लाउडस्पीकर बजवा सकते हैं और ना ही अपने ऑफिस खोलकर वहां बैठ सकते हैं. इसलिए वे अकेले ही चुनाव प्रचार करने जाते हैं.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, जानिए क्या होगी शिरोमणि अकाली दल की रणनीति
दिन में अखिलेश सक्सेना के माता-पिता उनकी चाट की रेहड़ी के लिए सामान तैयार करते हैं. उस वक्त वे चुनाव प्रचार करने निकल जाते हैं और शाम को वह अपनी रेहड़ी लगा लेते हैं. क्योंकि घर की आमदनी इस चाट की रेहड़ी से ही चलती है. उन्होंने कहा कि मैं दूसरी पार्टियों की बराबरी तो नहीं कर सकता हूं, लेकिन मैं कोशिश करूंगा प्रचार के अंतिम दिनों में लोगों को गन्ने का जूस पिला सकूं, क्योंकि मैं नशे का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता. जिस तरह दूसरी पार्टियां शराब और दूसरी चीजें लोगों को बांटती हैं, मैं बिल्कुल भी ऐसा नहीं करूंगा. चाहे लोग मुझे वोट दे या ना दें, लेकिन मैं उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करूंगा.