चंडीगढ़: मंगलवार को विधानसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन प्रश्न काल में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. सीईटी पेपर के मामले पर सवाल उठाते हुए पूर्व मंत्री और तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि ये भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है. रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. हरियाणा के युवा CET से पूरी तरह परेशान हैं.
ये भी पढ़ें-रणदीप सुरजेवाला ने की HSSC चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग, बोले- भर्ती परीक्षा भी हो रद्द
तोशाम विधायक किरण चौधरी ने कहा कि 11 लाख 22 हजार 200 युवाओं ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा दी है. इस परीक्षा में 3 लाख 59 हजार अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया. CET के फाइनल एग्जाम के लिए बुलाये गए अभ्यार्थियों की संख्या रिक्तियों की संख्या से चार गुना तक सीमित कर दी गई. किरण चौधरी ने सवाल किया कि क्या लाखों युवाओं को परेशान करने और तनाव पैदा करने के लिए HSSC और सरकार द्वारा जिम्मेदारी तय की गई.
कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि CET के अभ्यर्थियों को आयु में छूट देने की बात की गई थी, लेकिन इसकी सूचना जारी नहीं की गई. CET में सवाल रिपीट हुए हैं. ऐसे में पेपर सेट करने वाली एजेंसी पर क्या कार्यवाही की गई. उन्होंने कहा कि CET की परीक्षा में सवाल बार-बार दोहराए जाते हैं और देर रात तक भी बच्चो को ये नहीं पता चलता कि कल एग्जाम होगा भी या नहीं. किरण चौधरी ने पूछा कि CET की प्रकिया में जो युवा ओवर-एज हो गए तो उनके लिए क्या रिलीफ मिलेगा. चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए किसी भी जवाब से मैं संतुष्ट नहीं हूं.
क्या है सीईटी विवाद-हरियाणा में इसी साल6 अगस्त को CET ग्रुप 57 और 7 अगस्त को ग्रुप 56 की परीक्षा हुई थी. परीक्षा के पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे लेकिन 7 अगस्त को हुई ग्रुप 56 की परीक्षा में 6 अगस्त को हुए ग्रुप 57 वाले पेपर के 41 प्रश्न रिपीट थे. इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर अपने चहेतों को पास कराने के लिए साजिश का आरोप लगा रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी आरोप लगाया है कि सरकार माफिया को बचा रही है. उन्होंने हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-गठबंधन सरकार ने सरकारी नौकरी देने के लिए गठित HSSC और HPSC को बर्बाद कर दिया, युवा परेशान: अभय सिंह चौटाला