चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी पात्रता परीक्षा के लिए (CET) के लिए परीक्षा केंद्र (CET 2022 exam center in Haryana) घोषित कर दिये गये हैं. परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र हिसार में बनाये गये हैं. हिसार में कुल 65 एग्जाम सेंटर हैं वहीं यमुनानगर में 9 सेंटर बनाये गये हैं. नकल के ज्यादा मामलों को देखते हुए 5 जिलों में कोई सेंटर नहीं बनाया गया है. जिन जिलों में कोई सेंटर नहीं होगा उनमें रोहतक, जींद, नूंह, झज्जर और चरखी दादरी शामिल हैं.
CET के लिए हरियाणा में कुल 639 सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा 5 और 6 नवंबर को सुबह और शाम की 2 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 से 11.45 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. वहीं दूसरी शिफ्ट शाम 3 बजे से 4.45 बजे तक होगी. इस शिफ्ट में पहुंचने का समय डेढ़ बजे रखा गया गया है. परीक्षा केंद्रों में आधार कार्ड से भी छात्रों की पहचान की जायेगी.