दिल्ली/चंडीगढ़ःसतलुज यमुना लिंक नहर यानी एसवाईएल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने आज जवाब दिया है. केंद्र सरकार ने कहा कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक साथ बैठाकर मीटिंग कराई जाएगी. इस मीटिंग में कोई रास्ता निकाला जाएगा. मामलें में अब अगस्त के तीसरे हफ्ते तक जवाब दाखिल किया जाना है.
हरियाणा के पक्ष में फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने करीब दो साल पहले एसवाईएल मुद्दे पर हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया था लेकिन ये फैसला अभी तक लागू नहीं हो सका है. जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट की मुख्य बैंच द्वारा इस फैसले को लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिए गए थे कि वो अदालत से बाहर इस केस में मध्यस्थता करते हुए पंजाब व हरियाणा को इस बात के लिए राजी करे कि वो फैसले के प्रकाश में नियमों का पालन करें.
क्या है मामला
हरियाणा और पंजाब के बीच सतुलज यमुना संपर्क नहर का विवाद बहुत पुराना है. दोनों राज्यों के बीच इस मुद्दे पर अक्सर तलवारें खिंचती रही हैं. पंजाब और हरियाणा के बीच हालात इस हद तक पहुंच गए कि उनकी विधानसभाओं में एक-दूसरे के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित हो चुके हैं.