चंडीगढ़/ नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ों और सरकार की ओर से कोरोना को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इस वक्त देश के 12 राज्य ऐसे हैं. जहां 1 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं.
लव अग्रवाल ने बताया कि ऐसे कुछ क्षेत्र हैं जहां कोरोना की स्थिति चिंताजनक है. जैसे बेंगलुरु, जहां करीब 1.49 लाख के करीब केस पिछले एक हफ्ते में मिले हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि ऐसे कई जिले हैं जहां कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. जैसे गुरुग्राम, कोझिकोड और चेन्नई.
हरियाणा में कोरोना मरीजों की ज्यादा मौतें-स्वास्थ्य मंत्रालय