चंडीगढ़:केंद्र सरकार की बुधवार को हुई कैबिनेट (Union Cabinet Meeting) की बैठक में किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए गए. इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला खरीफ की फसलों (kharif crops ) की एमएसपी (Minimum support price) को लेकर लिया गया. सरकार ने खरीफ की फसलों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है.
सरकार ने धान (Paddy) की एमएसपी पहले 1868 रुपये प्रति क्विंटल थी अब उसे बढ़ाकर 1940 रुपये कर दिया गया है. वहीं बाजारा (Millet) की एमएसपी में सौ रुपये की बढ़ोतरी कर 2250 रुपये प्रति क्विंटल कर दी है. इस साथ ही सरकार ने पिछले साल के मुकाबले तिल (Mole) की फसल पर सबसे अधिक बढ़ोतरी की है. मोदी सरकार ने तिल की फसल में 452 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है.