हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से प्रदेश में बढ़ेगी विकास की रफ्तार, केंद्र ने जारी की अधिसूचना- डिप्टी सीएम - हरियाणा में मेट्रो का विस्तार

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Haryana Orbital Rail Corridor) से राज्य में विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी.

Dushyant Chautala Deputy Chief Minister Haryana
Dushyant Chautala Deputy Chief Minister Haryana

By

Published : Mar 26, 2022, 10:16 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (Haryana Orbital Rail Corridor) से राज्य में विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी. इस ड्रीम-प्रोजेक्ट की सक्षम प्राधिकारी ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है और जिसको स्वीकार कर केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए अधिसूचना जारी कर दी.

डिप्टी सीएम ने बताया कि रेल मंत्रालय की इस अधिसूचना से केंद्र सरकार ने जिला सोनीपत में हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के निष्पादन, रखरखाव, प्रबंधन और संचालन के उद्देश्य से भूमि का अधिग्रहण करने की घोषणा कर दी है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में रेल कनेक्टिविटी का विस्तार करने के लिए केएमपी के साथ-साथ 5,618 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ये विशेष 'हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर' बनाया जा रहा है.

उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश की अन्य रेल परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि करनाल-यमुनानगर रेलवे लाइन और जींद-हांसी रेलवे लाइन स्थापित करने की आरंभिक कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त, मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन-सेक्टर-22 साइबर सिटी तक, फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच रेजागला चौक से सेक्टर-21 द्वारका तक और दिल्ली-सोनीपत-पानीपत- करनाल आरआरटीसी कॉरिडोर तक नई मेट्रो परियोजनाएं स्थापित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दो सगे भाईयों की हत्या मामला: सामने आया गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन

डिप्टी सीएम (Dushyant Chautala Deputy Chief Minister Haryana) ने ये भी बताया कि सरकार विकास को गति देने के लिए हिसार में एकीकृत विमानन हब बना रही है. ये लगभग 7200 एकड़ क्षेत्र में बनेगा और इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 4720 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, गुरुग्राम में अत्याधुनिक हेली-हब सुविधा भी स्थापित की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details