चंडीगढ़:भारत सरकार ने यूक्रेन में पढ़ रहे हरियाणा के छात्रों (Haryana students in ukraine) की सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार हरियाणा के 1786 छात्र यूक्रेन में अध्ययनरत हैं. ये सूची मिलने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल अपने-अपने जिलों के इन छात्रों के परिवारों से संपर्क करने के लिए अधिकारियों की टीमों का गठन करें. मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों से कहा कि छात्रों के परिवारों को आश्वस्त किया जाए कि भारत सरकार और हरियाणा सरकार छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.
मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों से कहा कि परिवारों को आश्वस्त किया जाए कि वे इस संबंध में फैलाई जा रही नकारात्मक सोशल मीडिया पोस्टों पर ध्यान नहीं दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि उपायुक्त द्वारा नामित अधिकारी आज ही परिवार से संपर्क करें और उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करें. उल्लेखनीय है कि छात्रों को वापस लाने के लिए भारत में पहले ही पांच विशेष उड़ानें उतर चुकी हैं. ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत अब तक पांच फ्लाइट से 1156 भारतीय नागरिक यूक्रेन से सकुशल वापस लौट चुके हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के 91 छात्र यूक्रेन से सकुशल लौटे भारत, मुख्यमंत्री लगातार ले रहे अधिकारियों से अपडेट
आज भी बुडापेस्ट (हंगरी) से छठी फ्लाइट ने ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान भरी है, जिसमें 240 भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया जा रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बेशक मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन सरकार अपने नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए प्रतिबद्ध है. सभी छात्रों की स्वदेश वापसी के लिए हरियाणा सरकार दिन रात जुटी है. हरियाणा के करीब 100 छात्र अभी तक वापस आ चुके हैं.