चंडीगढ़: कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है और धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दोबारा से इजाफा होने लगा है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में फिर पैर पसार रहा कोरोना! शुक्रवार को मिले 233 नए मरीज
हरियाणा में दोबारा से बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए केंद्र सरकार ने चिंता जाहिर की है और अगर इसी तरह से मरीजों की संख्या में इजाफा होता रहा तो केंद्र एक हाई लेवल पब्लिक हेल्थ टीम को हरियाणा भेज सकती है. बता दें कि केंद्र महाराष्ट्र में हाई लेवल पब्लिक हेल्थ टीम को भेज चुकी है जो राज्य सरकार की मदद में लगी है.