ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, केंद्र सरकार ने जताई चिंता - केंद्र सरकार पब्लिक हेल्थ टीम

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार ने चिंता जाहिर की है और अगर इसी तरह से मरीजों की संख्या में इजाफा होता रहा तो केंद्र एक हाई लेवल पब्लिक हेल्थ टीम को हरियाणा भेज सकती है.

haryana high level public health team
हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, केंद्र सरकार ने जताई चिंता
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 5:20 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है और धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दोबारा से इजाफा होने लगा है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में फिर पैर पसार रहा कोरोना! शुक्रवार को मिले 233 नए मरीज

हरियाणा में दोबारा से बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए केंद्र सरकार ने चिंता जाहिर की है और अगर इसी तरह से मरीजों की संख्या में इजाफा होता रहा तो केंद्र एक हाई लेवल पब्लिक हेल्थ टीम को हरियाणा भेज सकती है. बता दें कि केंद्र महाराष्ट्र में हाई लेवल पब्लिक हेल्थ टीम को भेज चुकी है जो राज्य सरकार की मदद में लगी है.

आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. हाल ही में करनाल जिले के कुंजपूरा में स्थित एक स्कूल में एक साथ 54 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में स्कूल खुलने के बाद भी नहीं आ रहे बच्चे, पैरेंट्स बोले- वैक्सीन मिलने के बाद ही भेजेंगे

हालांकि को-वैक्सीन आने के बाद लोगों ने राहत की सांस जरूर ली होगी लेकिन कहीं न कहीं थोड़ी सी भी लापरवाही मुश्किलें बढ़ा सकती है. बता दें, कोरोना की तीसरी लहर बहुत तेजी से बढ़ रही है. जिससे हालात चिंताजनक बन गए हैं.

Last Updated : Mar 6, 2021, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details