चंडीगढ़:केंद्र सरकार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के आयोजन के लिए हरियाणा सरकार को 20.67 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की मंजूरी दी है. इन गेम्स में अंडर-18 कैटेगरी के खेलों का आयोजन किया जाएगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि खेलों के आयोजन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और हरियाणा सरकार के बीच समझौता किया जाएगा, जिसमें खेलों पर साई और हरियाणा सरकार के नियमों और जिम्मेदारियों पर चर्चा की जाएगी. खेल मंत्री ने बताया कि पंचकूला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स का चौथा संस्करण है, जो अपनी तरह की एक राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता है. ये प्रतियोगिता देश के हर कोने से सर्वश्रेष्ठ युवा खेल सितारों को सामने लाती है.