चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कई अहम परियोजनाओं पर चर्चा कर कुछ को मंजूरी दिलवाई. इन परियोजनाओं में नए बाईपास, विभिन्न सड़क निर्माण कार्य और विस्तार के कई प्रोजेक्ट शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत हरियाणा में तीन जगहों पर बाईपास बनाए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि जिन निर्माण कार्यों को मंजूरी मिली है. उनमें उचाना के उत्तरी बाईपास समेत हिसार और जींद का बाईपास शामिल है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी के बाद अब इनका काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के लोगों के लिए खुशी की बात ये है कि अब उन्हें गांव बाघोत के पास 152-डी पर एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट की सुविधा मिलेगी.
उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को 152-डी से सफर करने में आसानी होगी. उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वो कुछ समय पहले ही इस कट की मांग के संबंध में धरने पर बैठे ग्रामीणों से मिले थे और अब उनकी समस्या का निदान प्रमुखता से करवाया गया है. उन्होंने कहा कि इसके बनने से करीब 40 गांवों के ग्रामीणों समेत बाघोत धाम में भगवान शिव के मंदिर में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी.