चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से मिली जीत के बाद सोशल मीडिया पर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की खुशी दिखाई दे रही है. पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के हर एक कार्यकर्ता ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बीजेपी की जीत को लेकर जनता का धन्यवाद किया है. बात करें विपक्ष की तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी को जीत की बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि 'थैंक यू इंडिया! हमारे गठबंधन पर कायम जनता का विश्वास हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है. मैं उनके दृढ़ निश्चय, दृढ़ता और कड़ी मेहनत के लिए हर भाजपा कार्यकारिणी को सलाम करता हूं'
बता दें कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटा लिया है. यही नहीं पीएम मोदी ने पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को भी अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द हटाने को कहा है.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी जीत की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है. जिसका पीएम मोदी ने रिप्लाई करते हुए राहुल गांधी द्वारा दी गई बधाइयों का आभार व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने लिखा कि वो जनता के इस फैसले को स्वीकार करते हैं. इस दौरान राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता का धन्यवाद किया है. बता दें बीजेपी को मिली पूर्ण बहुमत के बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी कार्यकर्ताओं के बीच आकर उनका आभार जताया.
वहीं विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि देश में एक ओर जहां बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल रही है तो वहीं देश की जनता ने कांग्रेस को एक बीग जीरो दिया है.
सीएम मनोहर लाल खट्टर
बीजेपी की जीत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी जनता का धन्यवाद किया है. सीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट शेयर किए हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला
बीजेपी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.