हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VIDEO: जयपुर-दिल्ली बाइपास पर मौत बनकर आया ट्रॉला..9 को रौंदा, 3 की मौत - तेज रफ्तार ट्रक पलटा जयपुर

जयपुर-दिल्ली बाइपास पर मंगलवार देर शाम हुए दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 6 लोग घायल हुए हैं. ईटीवी भारत को मिले हादसे के एक्सक्लूसिव फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से ट्रॉला चालक ने लापरवाही बरती.

overspeed truck crushed public jaipur
VIDEO: जयपुर-दिल्ली बाइपास पर मौत बनकर आया ट्रॉला... 9 को रौंदा, 3 की मौत

By

Published : Jan 6, 2021, 6:46 AM IST

जयपुर/चंडीगढ़: राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर-दिल्ली बाइपास पर मंगलवार देर शाम हुए दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ईटीवी भारत को मिले एक्सक्लूसिव फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से ट्रॉला चालक ने लापरवाही बरतते हुए तेज रफ्तार में ट्रॉले को भगाया और खोले के हनुमानजी से आगे स्थित चौराहे पर 2 बाइक चालकों को रौंदता हुआ आगे निकल गया.

फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चौराहे से आगे जाकर अनियंत्रित होकर बंगाली बाबा मंदिर के पास ट्रॉला पलट गया और ट्रॉले में भरे चावल के कट्टे सड़क पर बिखर गए, जिसके नीचे 3 लोग दब गए. जिस स्थान पर ट्रॉला पलटा, वहां पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत यह रही के हादसे में ज्यादा लोग हताहत नहीं हुए.

क्लिक कर देखें वीडियो

पढ़ें:बर्ड फ्लू: सरकार ने जारी की एडवाइजरी- 70 डिग्री सेल्सियस पर पका कर खाएं नॉनवेज

जिस स्थान पर ट्रॉला पलटा वहां पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद नजर आ रहा है. ट्रॉले को तेज गति में अपनी तरफ आता देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी और अन्य लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं.

फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रॉला चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उसका मेडिकल करवाया जा रहा है. ट्रॉला चालक की शराब के नशे में होने की बात सामने आ रही है. हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 6 लोग घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details