हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हेमंत खंडूरी के घर CBI की छापेमारी, चंडीगढ़ में घूस लेने पर हुई गिरफ्तारी - CBI raids Hemant Khanduri's house

चंडीगढ़ सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए देहरादून के एसएसआई हेमंत खंडूरी के घर देहरादून सीबीआई की टीम ने छापा मारा. सीबीआई छापेमारी में क्या बरामद हुआ है इसकी जानकारी फिलहाल गुप्त रखी गई है.

SSI Hemant Khanduri house CBI raid
SSI Hemant Khanduri house CBI raid

By

Published : Mar 21, 2021, 8:41 PM IST

चंडीगढ़/देहरादूनःचंडीगढ़ से एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़े गए एसएसआई हेमंत खंडूरी की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद देहरादून सीबीआई ने हेमंत खंडूरी के घर छापा मारा. ये कार्रवाई सीबीआई चंडीगढ़ के द्वारा देहरादून सीबीआई को सूचित करने के बाद की गई. हालांकि हेमंत खंडूरी के आवास से कुछ बरामद हुआ है या नहीं इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.

बता दें कि, 8 दिसंबर 2020 को एक मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमे के मुताबिक कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि कुछ आरोपियों द्वारा फर्जी कंपनी बनाकर विदेश भेजने के नाम पर 20 से 25 लाख रुपये ठग लिए हैं. मुकदमा दर्ज होने के बाद 3 मार्च को लक्ष्मी नारायण निवासी कलायत, कैथल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून के सीनियर सब-इंस्पेक्टर को CBI ने किया गिरफ्तार, एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा

गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में जानकारी मिली थी कि उसका एक साथी चंडीगढ़ में रहता है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी कराया और एसएसआई हेमंत खंडूरी को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चंडीगढ़ भेजा गया था. जहां हेमंत खंडूरी ने आरोपी के साथ मिलकर सांठ-गांठ करने की कोशिश की.

इसके बाद चंडीगढ़ सीबीआई ने एसएसआई हेमंत खंडूरी को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वहीं जानकारी के मुताबिक एसएसआई हेमंत खंडूरी द्वारा ली गई एक लाख रुपये की रिश्वत का आरोप सही साबित होता हुआ तो एसएसआई को बर्खास्त किया जा सकता है. साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर किया डॉ. हर्षवर्धन का विरोध, पुलिस ने हिरासत में लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details