चंडीगढ़: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) के नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई ने ये एफआईआर परीक्षा के पेपर लीक के संबंध में दर्ज की है. बताया जा रहा है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने की वजह से हरियाणा के एक उम्मीदवार के खिलाफ केस किया गया है. सीबीआई ने हरियाणा की अभ्यर्थी के साथ-साथ मोहाली के एक परीक्षा केंद्र के खिलाफ भी धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.
3 जून को नर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तरफ से परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस मामले में सीबीआई ने एम्स के परीक्षा अनुभाग, नई दिल्ली की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक पेपर लीक मामले में आरोपी उम्मीदवार हरियाणा का मूल निवासी है. जबकि परीक्षा सेंटर पंजाब के मोहाली में ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी है.