चंडीगढ़: करीब 7 साल पहले अधिवक्ता की हत्या (cbi arrested an accused in sippy murder case) के मामले में सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है. 7 साल पहले सेक्टर 27 के पार्क में 20 सितंबर 2015 को नेशनल शूटर और वकील सुखमनप्रीत सिंह सिद्धू उर्फ सिप्पी सिद्धू की गोलियां मारकर हत्या की गई थी. अब 7 साल बाद इस मामले में सीबीआई ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड में सीबीआई ने आरोपी कल्याणी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आरोपी को स्पेशल कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया है. अब सीबीआई आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि आरोपी कल्याणी चंडीगढ़ सेक्टर42 के पीजी गवर्नमेंट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है.