हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ शूटर हत्याकांड: सीबीआई ने सात साल बाद जज की बेटी को किया गिरफ्तार - वकील सुखमनप्रीत की हत्या मामला

नेशनल शूटर और वकील सुखमनप्रीत सिंह सिद्धू (national shooter sukhmanpreet sidhu) उर्फ सिप्पी सिद्धू की हत्या मामले में सीबीआई ने सात साल बाद एक आरोपी को गिफ्तार किया है. जानें पूरा मामला.

sippy murder case in chandigarh
sippy murder case in chandigarh

By

Published : Jun 15, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 6:03 PM IST

चंडीगढ़: करीब 7 साल पहले अधिवक्ता की हत्या (cbi arrested an accused in sippy murder case) के मामले में सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है. 7 साल पहले सेक्टर 27 के पार्क में 20 सितंबर 2015 को नेशनल शूटर और वकील सुखमनप्रीत सिंह सिद्धू उर्फ सिप्पी सिद्धू की गोलियां मारकर हत्या की गई थी. अब 7 साल बाद इस मामले में सीबीआई ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड में सीबीआई ने आरोपी कल्याणी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आरोपी को स्पेशल कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया है. अब सीबीआई आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि आरोपी कल्याणी चंडीगढ़ सेक्टर42 के पीजी गवर्नमेंट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है.

बता दें कि करीब सात साल पहले हुए इस हत्याकांड की जांच चंडीगढ़ पुलिस कर रही थी. करीब 1 साल बाद ये मामला सीबीआई के पास ट्रांसफर हो गया था. सिद्दू के परिजनों ने हत्या का आरोप पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की एक न्यायधीश की बेटी पर लगाया था. बड़ी बात ये है कि इस मामले में सीबीआई ने दिसंबर 2020 में कोर्ट में अनट्रेस रिपोर्ट भी फाइल कर दी थी, लेकिन कोर्ट ने उसे स्वीकार नहीं किया था. इसके बाद सीबीआई ने दोबारा से इस मामले की जांच शुरू की है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jun 15, 2022, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details