चंडीगढ़: सीबीआई ने सेक्टर 17 में एक निलंबित नगर निगम कर्मचारी को बहाल करने के लिए कथित तौर पर 1 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दो नगर निकाय अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो रिश्वत की रकम नगर निगम चंडीगढ़ के एक अधिकारी की कार में मिली।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुख्य स्वच्छता निरीक्षक चंद्रमोहन और स्वास्थ्य अधीक्षक संदीप कुमार के रूप में हुई। चंद्रमोहन जहां चंडीगढ़ के दक्षिणी डिवीजन में स्वच्छता का पदभार संभालते हैं, वहीं संदीप उनके अधीन काम करते हैं। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के घरों में भी अलग से तलाशी ली गई। गिरफ्तारी के बाद दोनों को बुधवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया.
चंद्र मोहन ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी से 17 मिनट पहले सेक्टर 17 में एमओएच विंग के नागरिक निकाय अधिकारियों के साथ एक बैठक में भाग लिया था, जिसके दस्तावेज उनकी कार में भी पाए गए थे। सीबीआई ने अधिकारियों से 1 लाख रुपए भी बरामद किए। संपर्क करने पर नगर निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा ने कहा कि नगर निकाय को अभी तक सीबीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
1 लाख की रिश्वत लेते CBI के हत्थे चढ़े चंडीगढ़ नगर निगम के 2 अफसर - रिश्वत लेते चंडीगढ़ नगर निगम के अफसर गिरफ्तार
चंडीगढ़ नगर निगम के दो अधिकारियों को CBI ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारी निगम के ही एक निलंबित कर्मचारी से उसे बहाल करने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे. सीबीआई की टीम ने रिश्वत में लिए गए एक लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं.
हाल ही में विभाग से निकाले गए राम दरबार के जतिंदर की शिकायत के बाद जाल बिछाया गया था। सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने अपनी नौकरी वापस पाने के लिए चंद्रमोहन से मदद मांगी. जिन्होंने उससे कहा कि उसे संदीप कुमार को मनाना होगा। बाद में आरोपी ने शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपए की मांग की, लेकिन शिकायतकर्ता उन्हें 2 लाख रुपए देने पर सहमत हो गया। जतिंदर ने सेक्टर 30 कार्यालय में सीबीआई से शिकायत की थी। जैसे ही आरोपी चंद्रमोहन दवारा पैसे लिए गए उसके तुरंत बाद संकेत मिलने पर सीबीआई के अधिकारियों ने आरोपियों को पकड़ लिया और रिश्वत की रकम बरामद कर ली। सीबीआई ने सेक्टर 20 में आरोपियों के घरों की भी तलाशी ली।