चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना की स्थित और वैक्सीन के डिस्ट्रिब्यूशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक के बारे में कुछ अहम बातों को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता से साझा किया. मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि कोरोना की वैक्सीन को लेकर हमारा तीसरा फेज शुरू हो गया है और बहुत जल्द इसका ट्रायल पूरा हो जाएगा.
ऐसे मिलेगी कोरोना वैक्सीन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वैक्सीन बहुत जल्द आम नागरिकों के लिए उपलब्ध हो उसके लिए बहुत जल्द योजना बनाई जाएगी. सीएम ने कहा कि पूरे देश में एक साथ 130 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराना संभव नहीं है इसलिए कैटेगिरी तय की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में बहुत आवश्यक लोग जैसे हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी, इसके बाद दूसरे चरण में पब्लिक सर्विस से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
जानिए हरियाणा में सबसे पहले किसे मिलेगी कोरोना वैक्सीन और आपका नंबर कब आएगा ? ये भी पढ़िए:किसान आंदोलनः 25-26 नवंबर को पंजाब बॉर्डर और 26-27 को दिल्ली बॉर्डर सील
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि तीसरे चरण में ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी ताकि जो गंभीर स्थिति में हो उसको बचाया जा सके. सीएम ने कहा कि हमारा मकसद पूरे देश के 130 करोड़ लोगों को सुरक्षित रखना है इसलिए एक प्लानिंग के तहत सभी तक वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. सीएम ने कहा कि फिलहाल कब तक वैक्सीन का ट्रायल खत्म होगा अभी ये कहा नहीं जा सकता लेकिन हमारी कोशिश है की सारी प्रक्रियां जल्द पूरी हो.