हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर इन सितारों पर भी दर्ज हो चुके हैं मुकदमे

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम कलाकार बबीता जी यानी मुनमुना दत्ता पर विवादित टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. मुनमुन दत्ता अकेली कलाकार नहीं हैं. जिनके खिलाफ केस दर्ज हुआ हो. पहले भी कई सितारों के खिलाफ हरियाणा में आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में केस दर्ज हो चुके हैं.

Cases filed against these celebrities for controversial statement
Cases filed against these celebrities for controversial statement

By

Published : May 30, 2021, 8:23 AM IST

चंडीगढ़: सिलेब्रिटी और विवादों का पुराना नाता रहा है. चाहे वो भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हो, या फिर बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat), यहां तक कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल की कलाकार बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के खिलाफ भी एफआईआर हो चुकी है. अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन पर भी उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में मामला दर्ज करने की मांग की गई हैं. सभी सिलेब्रिटी पर हरियाणा के हिसार जिले में ही शिकायत दी गई है.

ये भी पढ़ें- युवराज सिंह द्वारा अपमानजनक शब्द का प्रयोग करने के मामले में हाईकोर्ट में सौंपी गई स्टेटस रिपोर्ट

क्या है युवराज सिंह विवाद?

सबसे पहले बात भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल से वीडियो चैटिंग करते हुए अपमानजनक टिप्पणी (Yuvraj singh controversial statement) की थी. जिस पर हांसी थाना शहर में उनके खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

युवराज सिंह

इस मामले में हांसी की एसपी नितिका गहलोत ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में हलफनामा दाखिल कर मामले की स्टेटस रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंपी दी है. जांच रिपोर्ट में हाई कोर्ट को बताया गया कि जिस अपमानजनक शब्द का प्रयोग युवराज सिंह ने किया. वो हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में केंद्र के गजट के अनुसार एससी वर्ग से संबंधित है.

सोनाली फोगाट थप्पड़ कांड

बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट के खिलाफ भी हिसार में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जून 2020 में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो (Sonali phogat viral video) सामने आया था. जिसमें वो मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर रही थी.

सोनाली फोगाट

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का कहना है कि सुल्तान सिंह ने उनपर अभद्र टिप्पणी की थी. इसलिए उन्होंने उनकी पिटाई की है. वहीं सुल्तान इन आरोपों को बेबुनियाद बताते नजर आए. टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि वे हार गई थीं.

ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारी को पीटने पर सोनाली फोगाट की सफाई, 'उसने अकेले में जो कहा वो बर्दाश्त के बाहर'

बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता विवाद

इसके इलावा नेशनल एलायंस फॉर अनुसूचित ह्यूमन राइट (National Alliance for Scheduled Human Rights) के संयोजक रजत कलसन ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वाली बबीता जी यानी मुनमुन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस अधीक्षक को शिकायत में रजत कलसन ने बताया कि मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया.

बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता

आरोप है कि वीडियो में मुनमुन दत्ता ने अनुसूचित जाति के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी (Munmun Dutta controversial statement) की है. कलसन ने अपनी शिकायत में कहा कि उक्त अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर पूरे भारत में कथित अनुसूचित जाति का अपमान किया है. इससे पूरे अनुसूचित जाति समाज की भावनाएं आहत हुई हैं.

ये भी पढ़ें- मायावती पर मजाक सुनाकर फंसे एक्टर रणदीप हुड्डा, हरियाणा में केस दर्ज करने की शिकायत

रणदीप हुड्डा का मायावती पर विवादित बयान

इस लिस्ट में अभिनेता रणदीप हुड्डा भी शामिल हैं. हिसार में शिकायतकर्ता मलकीत सिंह ने पुलिस को अभिनेता रणदीप हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. रणदीप हुड्डा पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है.

रणदीप हुड्डा

दरअसल, बीते दिनों फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें वो मायावती नाम की महिला पर जोक सुना रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने रणदीप हुड्डा की आलोचना की थी. जिसके बाद अब इसी वीडियो से खफा होकर हिसार के वकील मलकीत सिंह की ओर से हिसार के पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details