चंडीगढ़:गृहमंत्री अनिल विज के औचक निरीक्षण के बाद गुरुग्राम नगर निगम के सात अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा (case registered seven officers gurugram) दर्ज किया गया है, जिनमें एक जूनियर इंजीनियर, दो एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और एक असिस्टेंट इंजीनियर शामिल है. अनिल विज को इन अधिकारियों पर बड़े फर्जीवाड़े के आरोप लगाने की शिकायत मिली थी.
जिसके बाद विज ने अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे. गुरुग्राम के सदर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा री-एंप्लॉयमेंट पर लगे एग्जीक्यूटिव इंजीनियर धर्मवीर सिंह को शहरी स्थानीय निकाय विभाग में तुरंत प्रभाव से रिलीव करने के आदेश जारी किए गए हैं.
ऐसे में नगर निगम गुरुग्राम के कमिश्नर मुकेश कुमार आहूजा ने भी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर धर्मवीर सिंह की सेवा को समाप्त कर दिया है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम में कार्यरत सहायक इंजीनियर राकेश शर्मा और कुलदीप यादव को भी तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने जारी कर दिए हैं और निलंबित करने के बाद उनका मुख्यालय पंचकूला में फिक्स कर दिया है.
ये भी पढ़िए:एक्शन में 'गब्बर': निगम कार्यालय में अनिल विज का औचक निरीक्षण, दो एसडीओ सस्पेंड