हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद के निजी कॉलेज पर लगे धोखाधड़ी के आरोप, उत्तराखंड में मामला दर्ज - case file against faridabad parivate college

फरीदाबाद एक निजी कॉलेज के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन दलालों के खिलाफ भी नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

case file against faridabad parivate college in scholarship scam
काशीपुर कोतवाली

By

Published : Dec 28, 2019, 8:53 AM IST

चंडीगढ़/देहरादून: छात्रवृति घोटाले के मामले में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर एसआईटी ने काशीपुर कोतवाली में हरियाणा और राजस्थान के दो शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके अलावा घोटाले में शामिल तीन दलालों के खिलाफ भी नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.

एसआईटी ने दर्ज किया मुकदमा
एसआईटी निरीक्षक उधम सिंह नगर गोविंद बल्लभ जोशी ने काशीपुर कोतवाली में इस मामले में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने राजस्थान के जोधपुर के मारवर बीएड कॉलेज खरोदा और हरियाणा के फरीदाबाद में श्री गणपति कॉलेज ऑफ एजुकेशन के मालिक/प्रबंधक, अधिकारी/कर्मचारी और दलालों के रूप में घोटाले में शामिल उदयराज, कमलजीत और दिग्विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

फरीदाबाद के निजी कॉलेज पर लगे धोखाधड़ी के आरोप, उत्तराखंड में मामला दर्ज

वहीं कोतवाली प्रभारी के अनुसार दोनों शिक्षण संस्थानों के मालिक और प्रबंधक, अधिकारी और कर्मचारी के साथ-साथ तीनों दलालाों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

फर्जी हस्ताक्षर करके धोखाधड़ी की
तहरीर में बताया गया है कि इस मामले में तीन दलालों ने अभिभावकों के फर्जी हस्ताक्षर करके मारवर बीएड कॉलेज खरोदा ने उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग के 6,62,850 रुपये की धोखाधड़ी की है.

इसके अलावा फरीदाबाद के श्री गणपति कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने भी दलालों के जरिए छात्रवृत्ति के नाम समाज कल्याण विभाग के साथ 7,57,600 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें:LoC पर गोलाबारी से बढ़ा तनाव, चीन ने भारत-पाकिस्तान से धैर्य बरतने की अपील की

ABOUT THE AUTHOR

...view details