चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, सोमवार दोपहर को एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर शोरूम की तरफ गई और एक पिलर से जा टकराई.
अगर कार पिलर से ना टकराई होती तो वो सीधा सामने मौजूद शोरूम में घुस जाती, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि शोरूम में उस वक्त काफी लोग मौजूद थे. पिलर से टकराने के बाद कार वहीं पर रुक गई. इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि कार के अंदर बैठे लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं.