चंडीगढ़:देर रात चंडीगढ़ में एक अनियंत्रित लग्जरी कार (chandigarh car accident) रेलिंग से जा टकराई. कार के रेलिंग से टकराने के बाद उसमें आग लग गई. हालांकि समय रहते कार सवार तीन युवक बाहर निकाल लिए गए. इस कार में शराब की कई बोतलें भी मिली हैं. मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब ढाई बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 10/16 की डिवाइडिंग रोड पर तेज रफ्तार स्कोडा गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई. हादसे के बाद लग्जरी गाड़ी में एकाएक आग लग गई.
राहगीरों ने कार सवार 3 युवकों को समय रहते बाहर निकाला. तीनों को मामूली चोटें आई हैं. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. चंडीगढ़ दमकल विभाग के फायर ऑफिसर ने बताया कि उन्हें करीब 2:30 बजे सूचना मिली कि कार हादसा हुआ है. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की टीम जल्द ही आग पर काबू पा लिया.