हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में रेलिंग से टकराने के बाद कार में लगी आग, अंदर मिली शराब की बोतलें

चंडीगढ़ में देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग (chandigarh car accident) से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग (chandigarh fire in car) लग गई. गनीमत रही कि कार सवार युवकों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. इस कार में शराब की कई बोतलें भी मिली हैं.

chandigarh fire in car
chandigarh car accident

By

Published : Sep 26, 2021, 4:15 PM IST

चंडीगढ़:देर रात चंडीगढ़ में एक अनियंत्रित लग्जरी कार (chandigarh car accident) रेलिंग से जा टकराई. कार के रेलिंग से टकराने के बाद उसमें आग लग गई. हालांकि समय रहते कार सवार तीन युवक बाहर निकाल लिए गए. इस कार में शराब की कई बोतलें भी मिली हैं. मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब ढाई बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 10/16 की डिवाइडिंग रोड पर तेज रफ्तार स्कोडा गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई. हादसे के बाद लग्जरी गाड़ी में एकाएक आग लग गई.

राहगीरों ने कार सवार 3 युवकों को समय रहते बाहर निकाला. तीनों को मामूली चोटें आई हैं. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. चंडीगढ़ दमकल विभाग के फायर ऑफिसर ने बताया कि उन्हें करीब 2:30 बजे सूचना मिली कि कार हादसा हुआ है. मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की टीम जल्द ही आग पर काबू पा लिया.

चंडीगढ़ में रेलिंग से टकराने के बाद कार में लगी आग, अंदर मिली शराब की बोतलें

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बड़ा हादसा: दम घुटने से एक ही गांव के चार लोगों की मौत

फिलहाल आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है. फायर ऑफिसर का कहना है कि तेज रफ्तार कार ने पहले रैलिंग तोड़ी जिसके बाद कार में आग लग गई. वहीं पुलिस और दमकल इस हादसे की जांच कर रही है. बता दें कि, इस कार में शराब की बोतलें भी मिली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details