हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अगर कोरोना की फिक्र थी तो किसानों को हरियाणा में क्यों रोका: कैप्टन अमरिंदर - captain amarinder farm laws

कैप्टन अमरिंदर ने सीएम मनोहर लाल के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा के मुख्यमंत्री कोरोना फैसले से चिंतित थे तो उन्हें किसानों को हरियाणा में नहीं रोकना चाहिए था. बल्कि उन्हें जल्दी दिल्ली जाने की अनुमति दे देनी चाहिए थी.

captain amarinder and manohar lal
captain amarinder and manohar lal

By

Published : Nov 29, 2020, 9:30 PM IST

चंडीगढ़:किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है. दोनों ही नेता लगातार एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम खट्टर के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें वो ये कह रहे हैं कि अगर कोरोना वायरस के कारण हरियाणा में स्थिति बिगड़ी तो उसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेदारी होगी.

कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि अगर हरियाणा के मुख्यमंत्री कोरोना फैसले से चिंतित थे तो उन्हें किसानों को हरियाणा में नहीं रोकना चाहिए था. बल्कि उन्हें जल्दी दिल्ली जाने की अनुमति दे देनी चाहिए थी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना महामारी में हरियाणा का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद खराब है.

पहले फोन कॉल पर हुआ विवाद

किसान आंदोलन के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह और मनोहर लाल के बीच फोन कॉल को लेकर भी बयानबाजी हुई. दरअसल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि किसानों को लेकर हमने पंजाब के मुख्यमंत्री से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

इस पर कैप्टन ने कहा कि मनोहर लाल झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने कई बार मेरे साथ बात करने की कोशिश की और मैंने जवाब नहीं दिया. मैं जब किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री के साथ कई बार बात कर सकता हूं तो अपने पड़ोसी मुख्यमंत्री के साथ बात करने से पीछे क्यों हटता. उन्होंने मेरे किसानों के साथ जो कुछ किया है, अब मुझे उनसे बिल्कुल भी बात नहीं करनी. चाहे 10 बार कोशिश करके देख लें. मेरा मनोहर लाल के साथ बात करने का कोई मतलब नहीं बनता

ये भी पढे़ं-मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने जारी की कॉल डिटेल, 11 बार किया कैप्टन अमरिंदर सिंह को फोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details