हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अशोक तंवर के बाद अजय यादव ने खोला मोर्चा, बोले- दलबदलू और मेरे विरोधियों को दी गई टिकट - ajay yadav congress tweet

कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने ट्विटर के जरिए कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला है. उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि गुरुग्राम लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों पर बाहरी, दलबदलू नेता उतारे हैं.

ट्वीटर पर अजय यादव ने कांग्रेस को घेरा

By

Published : Oct 4, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 9:52 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है, लेकिन अब भी ऐसे कई कार्यकर्ता हैं जो पार्टी से टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने भी ट्विटर के जरिए कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला है.

अजय यादव ने खोला कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा
कैप्टन अजय यादव ने ट्वीट कर कांग्रेस पर आरोप लगाया कि गुरुग्राम लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों पर बाहरी, दलबदलू नेता उतारे हैं. उन्होंने लिखा कि ज्यादातर उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अजय यादव का लोकसभा चुनाव 2019 में खुलकर विरोध किया था.

सुनिए क्या बोले अजय यादव

कैप्टन अजय यादव का ट्वीट
अजय यादव ने ट्वीट किया 'मैं सही था कि गुरुग्राम लोकसभा के विधानसभा क्षेत्रों में जारी की गई कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में से अधिकांश में दलबदलू, घराती और गैर कांग्रेसी पुरुष हैं. जिन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में मेरा खुलकर विरोध किया था'.

कांग्रेस ने ये 9 उम्मीदवार उतारे हैं गुरुग्राम लोकसभा की 9 विधानसभा सीटों पर

  1. गुरुग्राम से सुखबीर कटारिया
  2. रेवाड़ी से चिरंजीव राव
  3. बादशाहपुर से कमल वीर यादव
  4. सोहना शमसुद्दीन
  5. नूंह आफताब अहमद
  6. पुन्हाना से मो. एजाज खान
  7. फिरोजपुर झिरका से मामन खान
  8. पटौदी से सुधीर चौधरी
  9. बावल से एमएल रंगा

ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में बगावत! तंवर गुट के कार्यकर्ताओं ने BJP को दिया समर्थन

बता दें कि 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन भी दाखिल किए जा चुके हैं, लेकिन जब से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. तभी से बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता नाराज चल रहे हैं. कैप्टन अजय यादव से पहले कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह भी कांग्रेस खासकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सैलजा पर निशाना साध चुके हैं.

Last Updated : Oct 4, 2019, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details