चंडीगढ़/गुरुग्राम: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिन्हें एहतियात के तौर पर गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती किया गया है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निजी अस्पताल मेदांता में भर्ती कराने पर सवाल उठाया है.
अजय यादव ने ट्वीट किया कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना से पीड़ित है. वो अपने इलाज के लिए मेदांता में दाखिल हो गए, बजाए इसके वो दिल्ली के एम्स में क्यों नहीं एडमिट हो गए? क्योंकि एम्स देश का सबसे बेहतरीन हॉस्पिटल है. असल में वीआईपी लोगों को सरकारी हॉस्पिटल पर विश्वास नहीं है.
पीएम मोदी से कैप्टन का सवाल
इससे पहले एक और ट्वीट कर अजय यादव ने पीएम मोदी से क्वारंटीन होने पर सवाल किया था. उन्होंने पीएम मोदी से पूछा था कि प्रधानमंत्री मोदी आपके सखा गृह मंत्री अमित शाह को कोरोना हो गया है. आप से गुफ्तगू भी करते होंगे? क्या आप 14 दिन क्वारंटीन नहीं होंगे? अगर नहीं क्या ये नियम सिर्फ आम आदमी के लिए है?