हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

समधी लालू यादव से मिलने जेल पहुंचे कैप्टन अजय, करीब साढ़े पांच घंटे लंबी चली मुलाकात - समधी लालू यादव से मिले कैप्टन अजय

लालू यादव से मिलने उनके समधी कैप्टन अजय यादव और बेटी धनु कुमारी पहुंची. अपने बेटी और समधी से लालू यादव ने लगभग साड़े 5 घंटे से ज्यादा मुलाकात की. जिसमें उन्होंने पूरे परिवार और देश में चल रही घटनाक्रम को लेकर जानकारी भी ली.

captain ajay yadav meet lalu yadav
समधी लालू यादव से मिलने जेल पहुंचे कैप्टन अजय

By

Published : Jan 25, 2020, 11:24 PM IST

चंडीगढ़: चारा घोटाले में जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मिलने कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव झारखंड की राजधानी रांची की जेल पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ लालू यादव की बेटी और अजय यादव की बहू धनु कुमारी भी मौजूद रही.

लालू से मिले कैप्टन अजय यादव
शनिवार का दिन लालू यादव के लिए बेहद खास होता है. यही वो दिन होता है जिस दिन लालू अपने चाहने वालों से मुलाकात करते हैं. इस शनिवार लालू यादव से मिलने उनके समधी कैप्टन अजय यादव और बेटी धनु कुमारी पहुंची. अपने बेटी और समधी से लालू यादव ने लगभग साड़े 5 घंटे से ज्यादा मुलाकात की. जिसमें उन्होंने पूरे परिवार और देश में चल रही घटनाक्रम को लेकर जानकारी भी ली.

लालू यादव से मिले उनके समधी कैप्टन अजय यादव

'कई मुद्दों पर हुई बातचीत'
लालू यादव से मुलाकात करने के बाद उनके कैप्टन अजय यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि काफी दिनों के बाद वो लालू यादव से मिले हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने कई मुद्दों पर लालू यादव से बातचीत की. इस दौरान लालू यादव ने उनसे उनके परिवार के बारे में भी जानकारी ली.

ये भी पढ़िए:गणतंत्र दिवस की परेड में कुमाऊं रेजीमेंट की कमान संभालेंगे हरियाणा के राहुल कटारिया

लालू यादव की तबीयत में नहीं सुधार

कैप्टन अजय यादव ने बताया कि लालू यादव की तबीयत अभी पहले जैसी ठीक नहीं हो पाई है. वो शुगर के मरीज हैं और लगातार संघर्ष भी कर रहे हैं.

पिता से मिलने पहुंची धनु कुमारी
वहीं लालू यादव की बेटी और कैप्टन अजय यादव की बहू धनु कुमारी ने भी अपने पिता से मिलकर खुशी जाहिर की, साथ ही उन्होंने कहा कि हम भगवान से कामना करते हैं कि हमारे पिता जल्द से जल्द स्वस्थ हो और रिहा होकर जनता के बीच पहुंचे.
वहीं तेज प्रताप के वैवाहिक जीवन में हुए विवाद को लेकर लालू यादव की छोटी बेटी धनु कुमारी कुछ भी कहने से बचती नजर आई. उन्होंने कहा कि पिता को देखकर आज वो भावुक हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details