हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार ने देश में लगाई है अनडिक्लेयर्ड इमरजेंसी: कैप्टन अजय यादव - कैप्टन अजय यादव दिल्ली

हरियाणा में चुनावी शंखनाद हो चुका है. रणभेरी बज गई है. ऐसे में कांग्रेस की क्या तैयारियां है. जानें

कैप्टन अजय यादव

By

Published : Sep 19, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 8:25 PM IST

दिल्ली:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बड़ी छलांग लगाने की कोशिश कर रही है और चुनाव संबंधित हर फैसले को लेकर सतर्कता बरत रही है. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि जल्द ही इलेक्शन कमेटी और कैंपेन कमेटी की बैठक होगी.

'बीजेपी सरकार की विफलता'
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की जो विफलता है, जिस तरीके से आज देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. लोग बेरोजगार हो रहे हैं, महंगाई चरम पर है इन सब मुद्दों पर हमारा विशेष फोकस है.

स्टार प्रचारकों पर बोले अजय यादव
स्टार प्रचारकों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत, ज्योतिरादित्य सिंघिया, राजबब्बर, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कई स्टार प्रचारक होंगे.

देखें कैसे हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ी छलांग लगाने की कोशिश में कांग्रेस

'देश में लगी हुई है अनडिक्लेयर्ड इमरजेंसी'
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी सरकार ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. अपने प्रतिद्वंदियों को किसी न किसी तरीके से परेशान करने का काम कर रही है, ऐसे में एक तरीके से देश में अनडिक्लेयर्ड इमरजेंसी लगी हुई है. मीडिया पर भी सरकार प्रतिबंध लगा रही है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कांग्रेस को चाहिए योग्य उम्मीदवार, ये शर्तें पूरी कीजिए और कर दीजिए आवेदन

पार्टी लेगी सभी तरह के फैसले
वहीं रोहतक रैली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा चार डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर अजय यादव ने कहा कि तब वो बंधन मुक्त थे, अब वो पार्टी के दायरे में है पार्टी तय करेगी क्या करना है.

Last Updated : Sep 19, 2019, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details