चंडीगढ: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर बड़ा फैसला लिया है. राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 के प्रावधान हटा दिए गए हैं. अब इसके सभी खंड लागू नहीं होंगे. शाह ने राज्यसभा में कश्मीर के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी पेश किया है.
कैप्टन अभिमन्यु का ट्वीट
सरकार के इस फैसले पर हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ट्वीट किया है. कैप्टन अभिमन्यु ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को जो निर्णय लिया है, उससे साफ होता है कि हमारी सरकार जो कहती है वो करती है.