चंडीगढ़:जब से सपना चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन की है, तब से सपना चौधरी और बीजेपी विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सपना चौधरी पर निशाना साधने वाले विरोधियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आजकल विपक्षी मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं.
'जल्द पूरे होंगे अधूरे विकास कार्य'
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस दौरान जहां उन्होंने दावा किया कि सरकार के अधूरे विकास कार्यों को विधानसभा चुनाव से पहले पूरा कर लिया जाएगा, तो वहीं उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.