चंडीगढ़ःजम्मू कश्मीर से धारा 370ए हटाने पर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की प्रतिक्रिया सामने आई है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार के इस फैसले से कश्मीर में अमन चैन वापस लौटकर आएगा.
'बीआर अंबेडकर और श्यामा मुखर्जी को मिली शांति'
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आत्मा को शांति मिल रही होगी. जिन्होंने कश्मीर अलग होने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का विरोध किया था. अभिमन्यु ने कहा कि जिन जवानों की शहादत हुई है. उनके परिवारों को भी आज सुखद एहसास हुआ है.