चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान किया है. चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभिमन्यु ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला पूरे तथ्यों पर आधारित है. जिसको लेकर किसी को भी कोई शक नहीं होना चाहिए.
'अयोध्या फैसले से कोई निराश नहीं है'
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि ये भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण फैसला है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता इस फैसले से किसी भी व्यक्ति और वर्ग को निराशा हुई होगी. उन्होंने कहा कि इससे देश में एकता और बढ़ेगी. अभिमन्यु ने कहा कि देश के करोड़ों लोगों को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार था. सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ ने सर्वसम्मति से संवैधानिक मूल्यों को ऊपर रखते हुए फैसला दिया है.
करतारपुर कॉरिडोर पर क्या बोले अभिमन्यु ?
करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि देश बदल रहा है. उन्होंने ने कहा कि ये जगह पाकिस्तान की सीमा के केवल 4 किलोमीटर अंदर है. उन्होंने कहा कि सीमा निर्धारण के समय ये एक बहुत बड़ी चूक हुई थी. जिस वजह से भारत के लोगों का आस्था का एक केंद्र पाकिस्तान की तरफ रह गया.