हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'दोहरी मार' के बाद किसानों को राहत, वित्त मंत्री ने दिए फसलों की गिरदावरी के आदेश - chandigarh

हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अधिकारियों को प्रदेश में आई आंधी, तेज बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं.

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

By

Published : Apr 17, 2019, 7:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अधिकारियों को प्रदेश में आई आंधी, तेज बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं.

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है. तेज हवाएं भी चली हैं. जिसकी वजह से राज्य में फसलों को नुकसान की जानकारी विभिन्न माध्यमों से उन्हें मिली है.

इस सम्बन्ध में उन्होंने तुरंत प्रभाव से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं कि बारिश या ओलवृष्टि से खराब हुई फसल के नुकसान की पूरी रिपोर्ट बनाकर भेजी जाए.

उन्होंने कहा कि अगर प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी की आवश्यकता है तो तुरंत विशेष गिरदावरी की जाए. ताकि जिन किसानों को फसलें खराब हुई हैं उन्हें राहत प्रदान की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details