चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए काफी झटके देने वाले साबित हो रहे हैं. प्रदेश सरकार के बड़े मंत्री चुनाव में चित हो रहे हैं. ऐसा ही एक नतीजा हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. जहां से चुनाव लड़ रहे बीजेपी सरकार के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हार मान ली है.
जेजेपी के उम्मीदवार की जीत
अपनी हार स्वीकर करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि उन्हें लगता है कि क्षेत्र जनता का बहुमत जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार को मिला है और वो जनता के बहुमत का सम्मान करते हैं. कैप्टन अभिमन्यु को जननायक जनता पार्टी के राम कुमार गौतम से हार का सामना करना पड़ा है.
कविता जैन भी चुनाव हारी
आपकों बता दें कि कैप्टन अभिमन्यु से पहले बीजेपी सरकार की एक मात्र महिला मंत्री कविता जैन को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. सोनीपत सीट से चुनाव लड़ रही कविता जैन को कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार ने हराया है.