हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: किसानों के समर्थन में कैंडल मार्च, पंजाबी कलाकारों ने भी लिया हिस्सा - chandigarh news

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में किसान आंदोलन के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में आम लोगों, सामाजिक संगठनों और कुछ फिल्मी कलाकारों ने हिस्सा लिया. सभी ने एक आवाज में कहा कि किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

candle march in chandigarh
candle march in chandigarh

By

Published : Nov 30, 2020, 8:21 PM IST

चंडीगढ़:किसान आंदोलन को अब आम लोगों और फिल्मी कलाकारों का भी समर्थन मिलने लगा है. चंडीगढ़ में आम लोगों, सामाजिक संगठनों और कुछ फिल्मी कलाकारों ने किसानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला और अपना विरोध दर्ज करवाया.

इस कैंडल मार्च में कलाकारों, हाईकोर्ट के वकील, रिटायर जज, समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों और आम लोगों ने हिस्सा लिया. कैंडल मार्च के माध्यम से किसानों की मांगों का समर्थन किया गया. सरकार से ये मांग की गई कि जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा किया जाए.

किसानों के समर्थन में कैंडल मार्च, पंजाबी कलाकारों ने भी लिया हिस्सा

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हाकम सिंह ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार इसको गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा किसान देश का अन्नदाता है उसके साथ ऐसा बर्ताव बिल्कुल ठीक नहीं है. हाकम सिंह ने कहा कि अब किसानों के समर्थन में आम लोग भी घरों से निकलने लगे हैं. सरकार को किसानों की बात सुननी ही होगी.

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई गुरुग्राम रजोकरी बॉर्डर पर सुरक्षा

कैंडल मार्च में कई फिल्मी कलाकार भी शामिल हुए. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार और लेखक कुलजिंदर सिद्धू ने कहा कि सभी किसानों के पक्ष में हैं और केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि केंद्र सरकार इन कानूनों को वापिस ले. कुलजिंदर सिद्धू ने कहा कि आने वाले समय में और भी लोग किसानों का समर्थन करेंगे.

गौरतलब है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में भी इसी तरह से किसानों को समर्थन मिल रहा है. भारी संख्या में किसान कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली इकट्ठा हुए हैं और केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार या तो इन कानूनों को वापस ले या एमएसपी को लेकर गारंटी दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details