चंडीगढ़:किसान आंदोलन को अब आम लोगों और फिल्मी कलाकारों का भी समर्थन मिलने लगा है. चंडीगढ़ में आम लोगों, सामाजिक संगठनों और कुछ फिल्मी कलाकारों ने किसानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला और अपना विरोध दर्ज करवाया.
इस कैंडल मार्च में कलाकारों, हाईकोर्ट के वकील, रिटायर जज, समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों और आम लोगों ने हिस्सा लिया. कैंडल मार्च के माध्यम से किसानों की मांगों का समर्थन किया गया. सरकार से ये मांग की गई कि जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा किया जाए.
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हाकम सिंह ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार इसको गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा किसान देश का अन्नदाता है उसके साथ ऐसा बर्ताव बिल्कुल ठीक नहीं है. हाकम सिंह ने कहा कि अब किसानों के समर्थन में आम लोग भी घरों से निकलने लगे हैं. सरकार को किसानों की बात सुननी ही होगी.