चंडीगढ़:मार्च महीने के दूसरे गुरुवार को दुनिया भर में वर्ल्ड किडनी डे के तौर पर मनाया जाता है. दुनिया भर में स्वास्थ्य संगठन और संस्थाएं लोगों को किडनी की बीमारियों को लेकर जागरूक करती हैं. चंडीगढ़ पीजीआई में भी इस दिन को खास तरह से मनाया गया.
नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एचएस कोहली ने बताया कि वर्ल्ड किडनी डे के मौके पर चंडीगढ़ पीजीआई की ओर से एक वेबसाइट को लॉन्च किया गया. जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट करवाने वाले मरीज और किडनी दान देने वाले लोग रजिस्टर कर सकते हैं. जिन मरीजों को उनके परिवार के सदस्यों की किडनी नहीं प्रतिरोध की जा सकती ऐसे मरीजों को दूसरे लोग किडनी दे पाएंगे और उस मरीज के रिश्तेदार दूसरे लोगों के मरीजों को अपनी किडनी दे पाएंगे.
उन्होंने कहा कि ये तकनीक पहले से जारी है, लेकिन अब वेबसाइट होने की वजह से लोग यहां पर आसानी से रजिस्टर कर पाएंगे और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सही डोनर आसानी से मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि सही समय पर किडनी ट्रांसफर होने से बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकेगी. इस वेबसाइट का नाम है www.indiakpd.com यानी किडनी पेयर्ड डोनेशन.