हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी और निर्दलीय गठबंधन की सरकार अच्छी चलेगी- रणजीत सिंह - रणजीत सिंह का बयान

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार के सवाल पर रणजीत सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की सरकार अच्छी चलेगी. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां समान विचारधारा की है. हरियाणा के विकास और जनता के लिए हमारी सरकार काम करेगी.

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार पर रणजीत सिंह का जवाब

By

Published : Nov 15, 2019, 1:45 PM IST

चंडीगढ़ःहरियाणा मंत्रिमंडल के पहले विस्तार के बाद बनाए गए सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों ने शुक्रवार को अपने-अपने कार्यालय में पदभार संभाल लिया. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुद जाकर सभी मंत्रियों को कुर्सी पर बैठाया और उन्हें लड्डू खिलाकर पदभार सौंपा. पदभार संभालने के बाद बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी की सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

मिला बिजली एवं जेल मंत्रालय
रानीया से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने गुरुवार को मंत्री पद की शपथ ली. शुक्रवार को रणजीत सिंह को बिजली एवं जेल मंत्रालय सौंपा गया. कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह को 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 39 दिया गया है.

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार पर रणजीत सिंह का जवाब

पदभार संभालने के बाद प्रेस वार्ता करते हुए बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सभी को बिजली मिले यही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. जो डिमांड है, उसे पूरी करने की कोशिश करेंगे. वहीं जेल में सुधार करने की पूरी कोशिश करेंगे.

लंबी पारी खेलेगी गठबंधन की सरकार- रणजीत सिंह
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार के सवाल पर रणजीत सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की सरकार अच्छी चलेगी. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां समान विचार धारा की है. हरियाणा के विकास और जनता के लिए हमारी सरकार काम करेगी. रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी और निर्दलीय विधायकों की सरकार लंबी पारी खेलेगी.

ये भी पढ़ेंःओपी चौटाला के भाई बनें कैबिनेट मंत्री, 32 साल बाद बाद ली शपथ

अगले हफ्ते कैबिनेट की पहली बैठक
शुक्रवार सुबह पदभार ग्रहण से पहले मंत्रियों को सीएम कार्यालय में बुलाया गया था. वहां से सीएम एक-एक मंत्री को लेकर उनके कार्यालय पहुंचे. सबसे पहले गृह मंत्री अनिल विज को सीट पर बैठाया गया.

बता दें गुरुवार को हरियाणा कैबिनेट का विस्तार किया गया. जिसमें 6 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहले ही अपना पदभार संभाल चुके हैं. वहीं कैबिनेट की पहली बैठक अगले हफ्ते होगी. इसकी घोषणा सीएम मनोहर लाल खुद कर चुके हैं. सीएम का कहना है कि सभी वादे पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details