चंडीगढ़: महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कैथल के शक्ति नगर राजकीय प्राथमिक पाठशाला परिसर में स्थापित प्ले स्कूल (Play Schools in Kaithal) का रिबन काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान कमलेश ढांडा ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य के निर्माता है. इनका भविष्य उज्ज्वल बनाने में प्ले स्कूल अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास के उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में प्रदेश में 4000 प्ले स्कूल शुरू हुए हैं.
कैबिनेट मंत्री कमलेश ढाडा ने कहा कि आज प्रदेश में 4000 आंगनबाड़ियों ने प्ले स्कूल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया है. इसमें सबसे अधिक 377 प्ले स्कूल कुरूक्षेत्र जिले में शुरू हो रहे हैं, जबकि कैथल में 240 प्ले स्कूल शुरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में पहले चरण में 4000 प्ले स्कूल शुरू करने का जो संकल्प लिया गया था, उसे महिला एवं बाल विकास विभाग पूरा कर रहा है.