हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे पुलिस कांस्टेबल को बस ने मारी टक्कर, देखें वीडियो - chandigarh accident news

चंडीगढ़ में ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे पुलिस कर्मी को बस ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस कर्मी की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका ईलाज चल रहा है.

bus collided with traffic police

By

Published : Nov 25, 2019, 11:26 AM IST

चंडीगढ़: शहर से दिल को दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो चंडीगढ़ के कालीबाड़ी लाइट पॉइंट का है. यहां ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहे एक पुलिस कांस्टेबल को एक बस चालक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पुलिस कांस्टेबल बीच सड़क पर गिर गया. गनीमत रही कि बस चलक ने ब्रेक लगा लिए जिसकी वजह से पुलिस कांस्टेबल बस के नीचे आने से बच गया.

अस्पताल में भर्ती पुलिस कर्मी
हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई. तुरंत ही घायल पुलिस कांस्टेबल को चंडीगढ़ सेक्टर 32 के अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है. कांस्टेबल की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है. सेक्टर-31 थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे पुलिस कांस्टेबल को बस ने मारी टक्कर, देखें वीडियो

ट्रैफिक कंट्रोल करते पुलिस कर्मी
ट्रैफिक विंग में तैनात कांस्टेबल की ड्यूटी कालीबाड़ी लाइट पॉइंट पर ट्रैफिक कंट्रोल करने की लगी थी. इस दौरान आ रहे बस चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कांस्टेबल कुलदीप सिंह सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें:-महाराष्ट्र में जिस तरह से शपथ ली, उसी तरह से बहुमत भी सिद्ध होगा: मूलचंद शर्मा

पुलिस की गिरफ्त में बस चालक
सड़क के किनारे मौजूद सह पुलिस कर्मी कुलदीप सिंह के पास गया और तुरंत पुलिस को सूचना देकर उन्हें सेक्टर 32 अस्पताल में पहुंचाया गया. कुलदीप की हालत गंभीर है. पुलिस ने बस चालक को मौके से बस सहित गिरफ्तार कर लिया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details