चंडीगढ़: कोरोना वायरस की जंग में पीएम मोदी की अपील के बाद आज पूरा देश एक साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. प्रदेशभर में लोगों ने दिया जला कर पीएम के आह्वान का स्वागत किया और इस बात का सबूत दिया कि किसी भी मुसीबत देशवासी एक साथ है.
पीएम की अपील पर पूरा देश एक, 9 बजे 9 मिनट तक जगमग हुआ पूरा प्रदेश!
पीएम मोदी के अपील के बाद पूरे प्रदेश में ऐसा लग रहा है जैसे आज ही दिवाली मनाई जा रही है, कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा प्रदेश साकारात्मक उर्जा में ओतप्रोत दिखा, विस्तार से पढ़ें-
पीएम की अपील पर पूरा देश एक, 9 बजे 9 मिनट जगमग हुआ पूरा प्रदेश!