हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CFSL की बिल्डिंग के नीचे मिले बंकर से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - haryana news in hindi

चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्तिथ CFSL की बिल्डिंग के नीचे एक बंकर मिला है. सीएफएसएल बिल्डिंग के पास बने गटरों को आपस में जोड़कर ये बंकर बनाया गया है. इस बंकर में गन भी बरामद हुई है. पुलिस ने सारा सामान कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

bunker in chandigarh

By

Published : Nov 1, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 7:14 PM IST

चंडीगढ़:पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक देखने को मिली है. चंडीगढ़ में सीएफएसएल बिल्डिंग के नीचे बंकर बना हुआ मिला है. यही नहीं इस बंकर से गन भी बरामद की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

सीवरेज खुदाई में मिला बंकर
डीएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी जब गटर में खुदाई कर रहे थे, तो उन्हें वहां पर यह जगह मिली. पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की.

डीएसपी चरणजीत सिंह ने दी जानकारी

पुलिस को मिला सामान

  • खाने का सामान
  • एक खराब रेडियो
  • एक एयरगन
  • बर्तन
  • महिलाओं के श्रृगांर का सामान
  • महिलाओं के कपड़े
  • रजाई-कंबल
  • स्टोव, सिलेंडर
  • टी-शर्ट, पैंट
  • एक कंपनी की मोहर

पुलिस ने जब्त किया सामान
पुलिस ने सारे सामान को जब्त कर लिया है और इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि हां शायद भिखारी जैसे कुछ लोग रहते होंगे या रात में सोने के लिए आते होंगे, लेकिन अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.

संदिग्ध सामान बरामद
सीएफएसएल बिल्डिंग के पास बने गटरों को आपस में जोड़कर ये बंकर बनाया गया है. जिसकी 72 फीट चौड़ाई और 140 फीट लंबाई है. बंकर के हालातों को देखते हुए लगता है कि यहां काफी दिनों से लोग रह रहे थे. इसके अलावा इस बंकर से छर्रे वाली एक गन भी बरामद हुई है. वहीं बंकर में रह रहे संदिग्ध आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:-सुरक्षा में सेंध! चंडीगढ़ में CFSL की बिल्डिंग के नीचे मिला बंकर, संदिग्ध हुए फरार

सीवरेज खुदाई में खुलासा
दरअसल शुक्रवार सुबह सीवरेज वाटर की लीकेज को लेकर नगर निगम के कर्मचारी खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान निगम कर्मचारियों के ये बंकर मिला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस की इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां बरामद गन और संदिग्ध सामानों को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस फरार संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 1, 2019, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details