हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुरक्षा में सेंध! चंडीगढ़ में CFSL की बिल्डिंग के नीचे मिला बंकर, संदिग्ध हुए फरार

चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्तिथ CFSL की बिल्डिंग के नीचे एक बंकर मिला है. सीएफएसएल बिल्डिंग के पास बने गटरों को आपस में जोड़कर ये बंकर बनाया गया है. इस बंकर में गन भी बरामद हुई है.

चंडीगढ़ में CFSL की बिल्डिंग के नीचे मिला बंकर

By

Published : Nov 1, 2019, 1:05 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक देखने को मिली है. जहां सीएफएसएल बिल्डिंग के नीचे एक बंकर बना हुआ मिला है. यही नहीं इस बंकर में गन भी बरामद हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

चंडीगढ़ में CFSL की बिल्डिंग के नीचे मिला बंकर
संदिग्ध सामान बरामदचंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्तिथ CFSL की बिल्डिंग के नीचे एक बंकर मिला है. सीएफएसएल बिल्डिंग के पास बने गटरों को आपस में जोड़कर ये बंकर बनाया गया है. जिसकी 72 फीट चौड़ाई और 140 फीट लंबाई है. बंकर के हालातों को देखते हुए लगता है कि यहां काफी दिनों से लोग रह रहे थे. क्योंकि बंकर से काफी मात्रा मे खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है. इसके अलावा इस बंकर से छर्रे वाली एक गन भी बरामद हुई है. वहीं बंकर में रह रहे संदिग्ध आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.
मौके से मिली गन

सीवरेज खुदाई में खुलासा
दरअसल शुक्रवार सुबह सीवरेज वाटर की लीकेज को लेकर नगर निगम के कर्मचारी खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान निगम कर्मचारियों के ये बंकर मिला. जिसके बाद उन्होंने पुलिस की इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां बरामद गन और संदिग्ध सामानों को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस फरार संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है.

देखिए बंकर के अंदर की तस्वीरें

सूरक्षा में बड़ी चूक
गौरतलब है कि सुरक्षा व्यवस्था में इस प्रकार की चूक पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करती है. ये बंकर चंडीगढ़ के सेक्टर-36 में पाया गया है जो शहर के पॉश इलाकों में आता है. ऐसे में अगर इस तरह बदमाश पुलिस की आंख में धूल झोंककर इतनी आसानी से रहते हैं तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. क्योंकि इनमें चोर, बदमाशों के साथ आतंकवादी भी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने के संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details